बालिकाओं को स्कूल यूनिफॉर्म के स्वेटर देकर धन्य हुआ सनशाइन क्लब

(सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज सदर में हुआ क्लब धन्य)
सनशाइन क्लब झांसी के तत्वावधान में अध्यक्ष विनोद अग्रवाल यूको बैंक के दिशा निर्देशन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र डालमिया की अध्यक्षता , छावनी संघ चालक मान. सुरेन्द्र खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य , क्लब के संस्थापक अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य , प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ कृष्ण मोहन अग्रवाल व विद्यालय की प्रिंसिपल मा. निधि चौहान के निर्देशन व वीनू डालमिया के कार्यक्रम संयोजन में आज सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज सदर बाजार में स्कूल यूनिफॉर्म के बयालीस स्वेटर्स बालिकाओं को वितरित करते हुए क्लब धन्य हुआ।
आरम्भ से मां सरस्वती जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर क्लब पदाधिकारियों व मातृशक्ति के साथ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात आर्थिक रूप से कम सक्षम परिवारों की बेटियों की चयनित लिस्ट के अनुसार उपस्थित सभी बालिकाओं को गर्म स्वेटर्स प्रदान करते हुए सभी धन्य हुये।
स्वेटर वितरण कार्य में सभी बेटियों ने अपने नाप के अनुसार स्वेटर्स पाकर प्रसन्नता व्यक्त की।
विशेष सहयोगी वीनू – वीरेन्द्र डालमिया ने आकांक्षा व्यक्त करते हुए अपने को धन्य होना बताया।
पूर्व संयुक्त निदेशक मत्स्य संजय कुमार शुक्ला , विशाल गुप्ता लॉर्ड महाकालेश्वर , संजय लिखधारी , मंजू अग्रवाल , संजना गुप्ता , मनोज सोनी , मुकेश प्रजापति आदि ने सक्रिय सहभागिता की।
डॉ प्रियंवदा , संध्या गुप्ता , ज्योति राय व रंजना स्वर्णकार ने अपनी उपस्थिति दी।
कार्यक्रम का संचालन प्रीति अवस्थी ने व सभी के प्रति आभार विंग सचिव पूजा लिखधारी व क्लब के सचिव अजय राय ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *