बाल भारती कॉलेज खाती बाबा में मनाया गया देश का 77वा स्वतंत्रता दिवस रिपोर्ट :अनिल मौर्य

झांसी आज देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाल भारती कॉलेज में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया जहां विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग परस्तुतियां दीं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त विद्यालय की कॉलेज काउंसिल के लिए चुने गए हेड बॉय, हेड गर्ल, डिसिप्लिन कैप्टन, इवेंट कप्तान, हाउस कैप्टेंस आदि पदों पर चुने गए छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा बेज एवं स्लैश से अलंकृत किया गया, इस अवसर पर स्टूडेंट काउंसिल के चुने गए पदाधिकारियों ने कर्तव्यनिष्ठा की शपथ लेते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने का प्रण लिया।

इस अवसर पर दैनिक भास्कर उत्तर प्रदेश के संचालक श्री संजय अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक तथा कौमी एकता कमिटी के अध्यक्ष अब्दुल रफीक ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारीगण मौजूद रहे जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक साजिद निसार, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सीमा कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक आशीष तिवारी, जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती भाग्यलक्ष्मी अय्यर, जालौन प्रभारी पुत्तू सिंह कुशवाहा, प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ रवि बघेल, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ चौधरी परवेज, जिला उपाध्यक्ष तुलसीदास कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक इम्तियाज खान, जिला महासचिव इं राजकुमार राव, लेखपाल श्री सुनील कुमार, आशीष इंडियन, हनीफ खान, राहुल झा, माबूद अली अंसार खान, आनंद मिश्र, विवेक कपिल, पत्रकार अंशु मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन यास्मीन खान एवं नैंसी रायकवार ने किया।

अंत में विद्यालय प्रबंधक एवं जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी अरशद खान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *