*बिजनौर -गंगा में नहाने गए 3 लोगों की डूबकर मौत। चाचा और 2 भतीजों की डूबकर हुई मौत। गोताखोरों की मदद से 3 शव निकाले गए। बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र का मामला।
*दरहा गांव के तलाब मे बूंद भर नही भराया गया पानी*
*डीएम के आदेश को ठेंगा दिखा रहे ग्राम प्रधान दरहा एवं सचिव की शिकायत*
*कौशांबी।**तालाब में पानी भरवाने का डीएम का आदेश दरहा गांव में हवा हवाई साबित हो रहा है। कुछ दिन पहले सभी ग्राम सचिवों एवं प्रधान को भीषण गर्मी के कारण सूख गए तालाबों में पानी भरवाने का आदेश डीएम द्वारा दिया गया था, लेकिन नेवादा ब्लाक के दरहा गांव में सूखे पड़े तालाबों में पानी नहीं भराया गया जिससे पशु – पक्षी सहित तमाम प्रकार के जीव जंतु प्यास से व्याकुल होकर पानी की तलाश में इधर – उधर भटकते हुए दिखाई देते हैं और पानी ना मिलने के कारण दम भी तोड़ देते हैं। भारी गर्मी को देखते हुए सभी गाँव के तालाबों मे पशुओं को पीने व नहाने के लिए पानी भराए जाने के लिए शासन से बजट भी मुहैया कराया गया है इसके बावजूद दरहा गांव के तालाब में बूंद भर पानी नही भराया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव से पानी भराने के लिए बात किया तो सचिव ने यह कहकर बात को टाल दिया कि अभी बजट नही आया है बजट आ जाने के बाद देखा जाएगा। इसके बाद नेवादा खंड विकास अधिकारी से ग्रामीणों ने कहा फिर भी तालाबों में पानी नही भरा गया। कई जगह शिकायत के बावजूद तालाबों में पानी नही भरा गया इसलिए तहसील दिवस मे संबंधित अधिकारियों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की है।
