बिजनौर- जंगल मे मृत अवस्था मे मिला गुलदार का शव,वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर,गुलदार के शव पर दिखे गहरे निशान,वन विभाग ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, थाना शेरकोट के हादकपुर इलाके का मामला.
बिजनौर- गन्ना कोल्हू में लगी भीषण आग,बिजली के जर्जर तारों से निकली चिंगारी से आग, कोल्हू कारोबारी से लाखों का गुड़ जलकर राख,थाना अफजलगढ़ के कादराबाद इलाके का मामला.
उन्नाव- आम के बाग में युवक का पड़ा मिला शव, मृतक वजीरगंज गांव का था निवासी था,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के ककरौरा गांव की घटना.
झांसी- अज्ञात बदमाशों के हमले से महिला की मौत,बेटी का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने टीम गठित की,मृतक महिला बच्ची के साथ मायके में रहती थी, झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का मामला.
बाराबंकी:प्रेमी ने प्रेमिका को जिंदा जलाने की कोशिश की,प्रेमी ने लड़की पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग,परिजनों के पहुंचने पर प्रेमी ने खुद को भी लगाई आग,दोनों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर,युवक किसी बात को लेकर लड़की से था नाराज,लड़की के पिता ने युवक के खिलाफ दी तहरीर,थाना बड्डूपुर क्षेत्र के खिंझना गांव का मामला.
देवरिया- देवरिया में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप,अज्ञात कारणों से 21 झोपड़ियां जलकर हुई खाक,44 मुर्गियां, 31 बकरी, 10 बत्तख की हुई मौत,17 परिवार बेघर, लोगों को राहत शिविर में भेजा गया,सलेमपुर तहसील के कुंडौली हरि,मझौलिया गांव का मामला.