बिजलीकर्मी आज से फिर शुरू करेंगे प्रदर्शन

झाँसी | विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने शुक्रवार को सभी जिले में फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया है| प्रदर्शनों में निजीकरण के साथ वर्टिकल सिस्टम का भी विरोध किया जाएगा | पदाधिकारी ने कहा इसे किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा|
समिति की बस्तिवार को फील्ड हॉस्टल में हुई बैठक में पदाधिकारी ने कहा कि वर्टिकल सिस्टम के नाम पर शहरी क्षेत्र में पुनर्गठन किया जा रहा है| इससे कर्मचारियों और इंजीनियरों के पदों को घटाया जा रहा है | पदाधिकारी ने कहा की साजिश के तहत निजीकरण से पहले पदों को घटाया जा रहा है फिर शहरी क्षेत्रों को निजी कंपनियों के हवाले कर दिया जाएगा| बता दे, दिवाली के मद्देनजर बिजली कर्मियों ने आंदोलन स्थगित कर दिया था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *