दिल्ली। बिलकिस बानो मामले में 11 दोषियों में से तीन ने जेल अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए समय बढ़ाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
दोषियों के वकील द्वारा तत्काल सुनवाई के लिए उनकी याचिका का उल्लेख करने के बाद सुप्रीम कोर्ट उनकी याचिका को सूचीबद्ध करने पर सहमत हुआ क्योंकि आत्मसमर्पण करने का समय 21 जनवरी को समाप्त हो रहा है।
असम: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मणिपुर में सिविल वॉर का माहौल बना हुआ… लेकिन प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए… नागालैंड में उन्होंने बड़े वादे किए थे… लोग आज पूछ रहे हैं प्रधानमंत्री के वादे का क्या हुआ… शायद हिंदुस्तान की सबसे भ्रष्ट सरकार असम में चलती है…”
दिल्ली: कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “1949 से लेकर 1990 तक हिंदू महासभा, RSS और जनसंघ क्या कर रहा था? अगर मंडल कमीशन नहीं आता तो राम मंदिर नहीं बनता। असली सच्चाई ये है कि पिछड़ों के आरक्षण के विरोध में जो ज्वाला पैदा हुई थी उसके लिए आडवाणी जी ने दिशा दी थी। हजारों वर्ष से दलितों को गांव के किनारे बसाया जाता था और परछाई से भी सवर्ण अपवित्र हो जाते थे…भगवान राम-कृष्ण हजारों वर्ष से थे, क्या दुर्गति थी हमारी? हमारा कलयुग 22 जनवरी के बाद शुरू होगा।”
AAP सांसद राघव चड्ढा ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर कहा, “हम आज भी चुनाव प्रशासन से यही विनती करेंगे कि अगर एक पीठासीन अधिकारी बीमार हुआ है तो दूसरा पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जाए। चुनाव आज निर्धारित थे… भाजपा पहले चुनाव सचिव को बीमार करती है फिर पीठासीन अधिकारी को बीमार करती है और फिर चुनाव रद्द करती है। यह साफ दिखाता है कि कायर भाजपा INDIA गठबंधन से डर गई।”
बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार में मंत्री दिनेश गुंडू राव ने JDS-भाजपा गठबंधन पर कहा, “कर्नाटक में कांग्रेस का स्पष्ट कहना है कि हम अपनी ताकत पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हमने देखा जब हमने JDS के साथ गठबंधन किया और लोकसभा चुनाव लड़ा तो क्या हुआ। वह बिल्कुल भी काम नहीं किया। BJP और JDS मिलकर जो करते हैं वह उनका काम है, हमारा नहीं।”