बिहार की जनता ने जातिवाद के जहर को नकारा, विकास को चुना : मोदी

सूरत | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस एवं राजद के नेताओं के बिहार में जाति की राजनीति की, पर जनता ने जाती विभाजन के जहर को नकार दिया | राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की प्रचंड जीत के अगले दिन पीएम मोदी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों गठबंधनों के बोट प्रतिशत में 10 फीसदी का अंतर है | मतदाताओं ने विकास के मुद्दे पर मतदान किया|
प्रधानमंत्री ने शनिवार को सूरत में बिहार के लोगों से संवाद में कहा, एनडीए एवं महागठबंधन के वोट शेयर में अंतर से मतदाताओं में विकास की चाहत साफ दिख रही है| राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 2 सालों से जमानत पर छूटे यह नेता जातिवादी राजनीति का राग अलापते रहे, लेकिन जनता ने उनसे पूरी तरह नकार दिया |
पीएम मोदी ने कहा, एनडीए की सुनामी ने विपक्षी महागठबंधन को धूल चटा दी| भाजपा 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी और जदयू 85 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही | सहयोगियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया| पीएम ने कहा बिहार आज दुनिया में मशहूर है| दुनिया में कहीं भी जाइये,विहार की प्रतिभा जरूर मिलेगी | महिलाओं और युवाओं ने ऐसा गठजोड़ बनाया, जिसने दशकों के लिए राजनीति की नहीं मजबूत की | राजनीति विशेषज्ञों को चुनाव परिणाम के निहतार्थों का डिजीज विश्लेषण करने में महीने लगेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *