बिहार: NDA सरकार का बड़ा फैसला, पिछली सरकार में तेजस्वी यादव के विभागों के कामकाज की होगी समीक्षा
➡प्रयागराज- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, समारोह में उपस्थित सभी का धन्यवाद-सीएम,प्रयागराज संगम के साथ न्याय की पवित्र त्रिवेणी है-सीएम ,न्याय के क्षेत्र में यूपी के लिए बड़ा दिन-सीएम ,भारत का संविधान महत्वपूर्ण है-सीएम योगी, देश में आजादी का अमृत महोत्सव – सीएम योगी ,देश में एकता का सूत्रपात करता है संविधान-सीएम ,अमृत महोत्सव में प्रयागराज को मिली सौगात-सीएम ,यूपी विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है-सीएम ,हमने शुरूआत अच्छी की,परिणाम अच्छे होंगे-सीएम, यूपी के लिए नई उपलब्धियां हैं-सीएम योगी ,छात्रों के लिए आज बड़ा दिन है – सीएम योगी ,देश में लोकतंत्र का अहम महत्व है – सीएम , लोकतंत्र में संवाद बहुत जरूरी है – सीएम योगी.
➡लखनऊ- यूपी पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कल होगी, 17 और 18 फरवरी को होगी दो पालियों में परीक्षा,प्रथम पाली में 10 बजे से 12 बजे तक होगी परीक्षा ,द्वितीय पाली में 3 बजे से 5 बजे तक होगी परीक्षा ,लखनऊ में 174000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
➡देवरिया- देवरिया में एक साथ 41 लोगों को कोर्ट से सजा,अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम ने सुनाया अहम फैसला ,एक पक्ष से एक व्यक्ति का हुआ आजीवन कारावास ,दूसरे पक्ष से 40 लोगों को 10 साल की सजा हुई , अन्य को एक-एक हज़ार रुपये का लगा जुर्माना, बाइक-साइकिल में टक्कर के बाद हुई थी मारपीट,घटना के अगले दिन दबंग ने एक पक्ष पर किया था हमला ,दूसरे पक्ष ने आत्मरक्षा में चलाई थी गोलियां , गोली लगने से दो लोगों की हुई थी हत्या, खामपार के बलुवन गांव में 1995 में हुई थी घटना.
➡कुशीनगर – भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव का हुआ आयोजन , भारत नेपाल के सांस्कृतिक कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति , कलाकारों ने अपने-अपने देश की संस्कृति की दिखाई झलक ,नेपाल से सटे जिलों में आयोजित होगा 21 दिवसीय कार्यक्रम कुशीनगर के बुद्ध पीजी कॉलेज में हो रहा है कार्यक्रम.
➡चंदौली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुल गई- राहुल,अन्याय के चलते नफरत और हिंसा बढ़ रही – राहुल गांधी ,गरीबों की जमीन छीनी जा रही है – राहुल गांधी ,राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अमिताभ बच्चन दिखे- राहुल, प्राण प्रतिष्ठा में किसान, गरीब नहीं दिखा- राहुल गांधी, हम आपके साथ न्याय की बात कर रहे हैं – राहुल गांधी.
➡प्रयागराज- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रयागराज, राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का उद्घाटन,यूनिवर्सिटी के उद्घाटन में शामिल होंगे सीएम योगी ,सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल ,इलाहाबाद HC के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में समारोह, जस्टिस मनोज मिश्रा,जस्टिस एमके गुप्ता भी होंगे शामिल.
➡फर्रुखाबाद – बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का बयान ,किसान आंदोलन को लेकर दिया बयान ,‘दिल्ली में बैठे किसान, किसान नहीं है’ , ‘PM मोदी की लोकप्रियता गिराने का षड्यंत्र’.
➡दिल्ली- दिल्ली के अलीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,अलीपुर मार्केट में पेंट फैक्ट्री में लगी थी भीषण आग ,फैक्ट्री में हादसे के वक्त मजदूर काम कर रहे थे ,आग लगने के बाद बाहर नहीं निकल पाए मजदूर ,हादसे में मरने वालों की संख्या 11 हो गयी है, आग लगते ही इलाके में अफरा तफरी मच गयी थी,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचकर जायजा लिया ,मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की ,CM ने गंभीर घायलों को दो-दो लाख देने की घोषणा की ,CM ने मामूली घायलों को 50 हज़ार देने की घोषणा की.
➡दिल्ली- दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत रखा गया,दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने विश्वास मत रखा ,केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव रखा ,दिल्ली विधानसभा में बोले सीएम अरविंद केजरीवाल , यह शराब घोटाला कोई घोटाला नहीं है- केजरीवाल, यह झूठे केस करके सिर्फ सरकार गिरा रहे हैं-केजरीवाल,ये दिल्ली में पूरी जिंदगी में चुनाव नहीं जीत सकते हैं-सीएम ,लेकिन हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा-केजरीवाल ,यह सदन मंत्री परिषद में विश्वास रखता है-केजरीवाल , ल शनिवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही होगी,कल सदन में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी, कल सुबह 11 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित .
➡दिल्ली- अलीपुर में पेंट फैक्ट्री में आग लगने का मामला,अग्निकांड जायजा लेने घटनास्थल पहुंचे वीरेंद्र सचदेवा ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जायजा लेने पहुंचे ,घटना की जिम्मेदार दिल्ली सरकार है- वीरेंद्र सचदेवा ,केजरीवाल शासन में चल रहीं अवैध फैक्ट्रियां-सचदेवा,जगह-जगह पर अवैध फैक्ट्रियां चल रही हैं-सचदेवा ,दिल्ली सरकार को अवैध काम रोकना चाहिए-सचदेवा , यहां पर मृतकों के परिवार को मुआवजा देना चाहिए-सचदेवा.
➡दिल्ली- सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट ,I.N.D.I.A युवाओं को रोज़गार देना चाहता है-राहुल ,वो बेरोज़गारी की बीमारी – राहुल गांधी ,I.N.D.I.A किसानों को MSP से मज़बूत बनाना चाहता है-राहुल ,वो किसानों को मजबूर बनाना चाहते हैं- राहुल गांधी,I.N.D.I.A जातिगत गिनती करना चाहता है-राहुल ,वो जाति जनगणा पर सिर्फ राजनीति करना चाहते हैं-राहुल ,आ रही है I.N.D.I.A की सरकार – राहुल गांधी , बदलेगा भारत, बढ़ेगा बिहार – राहुल गांधी .
➡दिल्ली- पेटीएम विवाद पर आरबीआई का फैसला, आरबीआई की ओर से पेटीएम को राहत, मामले में पेटीएम को 15 मार्च तक राहत .
————————————————————————————
——————————————