बिहार बंद मे लौंडा डांस का क्यो हुआ?

पटना 21 दिसम्बरः लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने गुरूवार को बिहार बंद का आहवान किया था। खनन नीति पर बुलाये गये बंद को खोखला साबित करने के लिये नीतीश सरकार ने यू टर्न लेते हुये इसे वापस ले लिया,लेकिन लालू के बंद से लोग परेशान हुये। सबसे बड़ी बात यह रही कि सड़क पर लौंडा डांस हुआ।

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे बंद को फेल करने के लिये नीतीश ने नीति को वापस लिया।

बिहार बंद के दौरान लोग काफी परेशान हुये क्यांेकि सड़क पर हंगामा कर रहे युवक लौंडा डांस यानि किन्नरो के साथ नाचने लगे।

आरजेडी के बंद से तमाम लोगों को परेशानी हुई, जो ट्रेन में सफर कर रहे थे या फिर सड़क मार्ग से कहीं जा रहे थे. जगह-जगह पर रोड जाम किया गया, जिससे काफी परेशानी हुई. मनेर में तो अलग ही नजारा देखने को मिला.

आरजेडी समर्थकों ने सुबह टायर जलाकर एनएच 30 को जाम कर दिया और उसके बाद हद ये हो गई कि उस सड़क पर लौंडा नाच भी हुआ. आरजेडी के कार्यकर्ता मजे लेकर उसे देखने में लगे थे. सड़क भी जाम था और बंद के असर के साथ-साथ नाच का सुरूर भी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *