बिहार में पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी नेता की मौत, सदन में प्रोटेस्ट के बाद निकाला जा रहा था मार्च

बिहार में पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी नेता की मौत, सदन में प्रोटेस्ट के बाद निकाला जा रहा था मार्च
बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बीजेपी ने सदन से लेकर सड़क तक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहले सदन में हंगामा और वॉकआउट कर बाहर निकल आए. बाद में गांधी प्रतिमा से मार्च निकाला. विरोध प्रदर्शन के बीच पटना पुलिस ने पानी की बौछार की. आंसू गैस छोड़ी. बवाल के बीच एक बीजेपी नेता की मौत हो गई.

कल हम राज्यपाल के पास जाएंगे और राज्यसभा मार्च करेंगे। इन भ्रष्टाचारियों को एक भी दिन सरकार में रहने का अधिकार नहीं है। इन्होंने शिक्षकों के साथ भी लाठीचार्ज की और उनकी आवाज़ को दबाने का काम किया। 10 लाख रोज़गार देने के सवाल पर यह लोग बौखलाकर लाठी बरसाते हैं। हम राज्यपाल जी से इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की अपील करेंगे: बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा

लोकतंत्र की हत्या हो रही है और नीतीश कुमार ने हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या की है। नीतीश कुमार जी पर (IPC की धारा) 302 का मुकदमा चलाने का काम करेंगे। आप लाठी चलाएं या फिर गोली, भाजपा का कार्यकर्ता नहीं रुकेंगे: बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी

हमारी दिल्ली में 12 NDRF की टीमें तैनात हैं। बचाव कार्य जारी है और कल रात से कार्रवाई हो रही है। हमने अब तक 2,500 लोगों को अलग-अलग इलाकों से बचाया है। हिमाचल प्रदेश में हमारी 11 टीम तैनात हैं। उत्तराखंड में आज और कल बारिश होने की संभावना है इसलिए हमने हरिद्वार में 4 टीमों को तैनात किया है। अभी स्थिति नियंत्रण में है: DIG (NDRF) मोहसिन शाहिदी, दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *