झांसीः रेलवे मे चोरो की कितनी पौ बारह है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चोर सेना हो या फिर बीएसएफ। सभी के सामान पर हाथ साफ कर रहे हैं। झांसी मे बीएसएफ के करीब 30 से ज्यादा वॉकीटॉकी चोरी हो गये। इसको लेकर जांच की जा रही है।
मध्य प्रदेश के दतिया में रहने वाला आशीष बीएसएफ में एएसआई टेक्नीशियन पद पर कार्यरत है। उसे बीएसएफ ने बैंगलोर से 31 बॉकीटॉकी दिल्ली में जमा करने के लिए भेजा। वह बैंगलोर से राजधानी एक्सप्रेस द्वारा चलकर 19 अक्टूबर को झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा।
19 अक्टूबर को दीपावली का पर्व होने के कारण वह ट्रेन से झांसी रेलवे स्टेशन उतर गया। झांसी रेलवे स्टेशन पर रात्रि में दतिया जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस का इंतजार करने लगा। इसी दौरान मौके का लाभ उठाकर अज्ञात बदमाश उसका एक बैग चोरी कर ले गये।
जिसमें 31 बॉकी टॉकी रखे हुए थे। बैग न देख वह घबरा गया। उसने आनन-फानन में इसकी लिखित शिकायत थाने की पुलिस से की। जिसके आधार पर जीआरपी व आरपीएफ ने घटना की जानकारी कर कार्रवाही शुरु कर दी है। चोरी गये बॉकी टॉकी का कोई भी सुराग नहीं लगा था।
फिलहाल उक्त बॉकी टॉकी खराब अनुपयोगी बताये जा रहे है।