नई दिल्ली 25 मार्च लोकसभा चुनाव में बाजी अपने हाथ करने के लिए राजनीतिक दल एक दूसरे के खेमे में सेंधमारी कर रहे हैं। बीजेपी ने एक लंबी प्रयास के बाद आखिरकार मुलायम परिवार में सेंधमारी करने में सफलता प्राप्त कर ही ली ।
समाजवादी पार्टी की सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश प्रताप सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। रविवार को आगरा में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के वहां पहुंचने के बाद यह फैसला हुआ ।
हालांकि बहनोई के बीजेपी में शामिल होने की खबर के बाद सांसद धर्मेंद्र यादव ने उनसे अपने रिश्ते खत्म कर लिए हैं ।।अपने लेटर हेड पर बयान जारी कर धर्मेंद्र यादव ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है।
अनुज प्रताप सिंह की शादी धर्मेंद्र यादव की बड़ी बहन संध्या से हुई है वह मैनपुरी में जिला पंचायत अध्यक्ष है। मुलायम सिंह यादव इस बार यहां से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं ।
धर्मेंद्र और संध्या के पिता अभय राम यादव, जो मुलायम के सगे छोटे भाई हैं । अनुजेश के भाजपा में जाते ही परिवार में हड़कंप मच गया है । इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं । सबसे ज्यादा परेशान सांसद धर्मेंद्र यादव हैं।
उन्होंने यह खबर सामने आने की बात अपने लेटर पैड पर एक बयान जारी किया है । उन्होंने साफ किया कि उनका अनुजेश के साथ कोई रिश्ता नहीं है। यानी साफ तौर पर कह रहे हैं कि हम आपके हैं कौन?