Headlines

बीजेपी दलितों को साधने की रणनीति पर कर रही काम

➡लखनऊ- बीजेपी दलितों को साधने की रणनीति पर कर रही काम , लोकसभा चुनाव में BJP को नहीं मिले बड़े पैमाने पर दलित वोट , संविधान बदलने के विपक्षी नारे ने कई सीटों पर दिखाया असर , यूपी की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में दलित निर्णायक भूमिका में ,प्रत्येक सीट पर करीब 20 से 50 हजार तक दलित वोट , उपचुनाव में सपा और कांग्रेस भी लगातार झोंक रही ताकत , बीएसपी भी अबकी बार उपचुनाव में उतारने जा रही प्रत्याशी

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे उपचुनाव को लेकर बैठक , सुबह 11 बजे सीएम आवास पर होगी उपचुनाव को लेकर बैठक, सभी 10 सीटों के 30 प्रभारी, सह प्रभारी मंत्रियों को बुलाया गया , हर सीट पर 1 कैबिनेट मंत्री, दो राज्य मंत्रियों को सौंपा दायित्व , उत्तर प्रदेश में अभी फिलहाल 9 सीटों पर होगा उपचुनाव , सीएम प्रभारी मंत्रियों के साथ उपचुनाव को लेकर करेंगे मंथन, 22 अक्टूबर को भाजपा जारी कर सकती है उम्मीदवारों की सूची , 25 अक्टूबर उपचुनाव नामांकन की अंतिम तिथि

➡लखनऊ- हिंसा के आरोपियों को बहराइच जेल भेजा गया, जेल की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई, जेल की सुरक्षा में लगे जवानों की संख्या बढ़ाई गई , गोली लगने वाले 2 आरोपी जेल के अस्पताल में, अन्य 3 आरोपियों को 100 कैदियों की क्षमता वाले बैरक में रखा , सभी आरोपियों पर कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही

➡आगरा – साड़ी शोरूम में दबंगों ने डाला डाका, दहशत में संचालक , दुकान में तमंचा तानकर 36 हजार रुपये लूटने का आरोप, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, जांच में जुटी पुलिस, पीड़ित की लिखित शिकायत के बाद केस दर्ज, 3 नामजद, 6 अज्ञात पर डकैती सहित अन्य धारा में केस दर्ज, जगदीशपुरा के निखिल का अलबतिया रोड पर है साड़ी शोरूम

➡रायबरेली- जिला अस्पताल के CMS ने डीएम हर्षिता माथुर को लिखा पत्र, अस्पताल की आवासीय कॉलोनी से अवैध कब्जेदारों को हटाने का पत्र, नोटिस जारी होने के बाद भी कब्जेदारों ने नहीं खाली किये मकान, DM से पुलिस बल की मांग करते हुए आवास खाली करवाने को पत्र, आवास उपलब्ध न होने के चलते डॉक्टर, स्टाफ को हो रही परेशानी, शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल परिसर में कॉलोनी का मामला

➡बस्ती- बैक ऑफ बड़ौदा मे खिडकी काट कर अंदर घुसा चोर, मकान मालिक की गुहार पर लोगों ने चोर को घेरा, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस, बैंक कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड की मुस्तैदी से ग्रामीणों ने चोर को घेरा, प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज ने गार्ड को किया सम्मानित, कप्तान गंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे की घटना, बरेली- लोन पर ट्रक दिलवाने का झांसा देकर 1 करोड़ 50 लाख की ठगी , 3 युवकों ने चेकबुक, पासबुक, सादा पेपर पर कराए सिग्नेचर, 15 लाख का लोन दिला कर 5 लाख अनुदान का भी झांसा, पीड़ित ने मामले की साइबर थाने में की शिकायत, देवरनिया थाना क्षेत्र के रिछा इलाके का मामला

➡आगरा -आगरा में युवक की सिर कुचलकर हत्या, नर्सरी के पास पड़ा मिला युवक का शव, , सूचना पर पहुंची थाना पुलिस जांच में जुटी, फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में मिला युवक का शव

➡दिल्ली- दिल्ली में बदलते मौसम के साथ प्रदूषण बढ़ना शुरू , दिल्ली के कई हिस्सों में AQI लेवल 300 के पार पहुंचा , दिल्ली के बवाना, मुंडका का AQI सबसे अधिक 366

➡आगरा – कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही आशंका, सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू , भीषण आग में कबाड़ा हुआ जलकर खाक,थाना रकाबगंज छीपी टोला क्षेत्र का मामला

➡रायबरेली- 48 घंटे बीतने के बाद भी लुटेरों का पता नहीं, इलाकाई पुलिस के हाथ लुटेरों का सुराग नहीं , लुटेरो ने नवांगतुक कोतवाली को दी खुली चुनौती, लुटेरो का गढ़ बना लालगंज कोतवाली क्षेत्र , बाइक सवार लुटेरों ने दंपति से लुटे थे एक लाख रुपए, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर बरस के पास हुई थी लूट

➡सहारनपुर- हाजी इकबाल की बेनामी संपत्ति का मामला, इंस्पेक्टर ने जबरन संपत्ति कराया था पत्नी के नाम, SSP के आदेश पर इंस्पेक्टर नरेश कुमार के खिलाफ केस , पूर्व एमएलसी व एक लाख का इनामी है हाजी इकबाल , निलंबित इंस्पेक्टर नरेश कुमार पर शिकंजा कसना शुरू, इंस्पेक्टर नरेश कुमार के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज

➡प्रयागराज – वाराणसी से सांसद चुने गए पीएम मोदी को राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव याचिका खारिज की , पीएम नरेंद्र मोदी का निर्वाचन रद्द करने की मांग थी, निर्वाचन के खिलाफ दाखिल चुनाव याचिका खारिज की, जस्टिस सौमित्र दयाल सिंह की सिंगल बेंच ने दिया फैसला, देरी से दाखिल करने की वजह से याचिका खारिज की, चुनाव याचिकाएं निर्वाचन के 45 दिनों के अंदर दाखिल होती है- कोर्ट

➡लखनऊ- पुलिस स्मृति दिवस में शहीद के परिजन होंगे सम्मानित, शहीद रोहित व सचिन के परिजन होंगे सम्मानित, सीएम शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि, समारोह को करेंगे संबोधित, फतेहगढ़ के शहीद आरक्षी रोहित कुमार के परिजन होंगे सम्मानित, कन्नौज के शहीद आरक्षी सचिन राठी के परिजन भी होंगे सम्मानित

➡बदायूं – बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला, आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान आऱोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को लगी गोली, मुठभेड़ में सिपाही मनोज कुमार को भी गोली लगी , बच्ची की हत्या के बाद परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी , एक अवैध तमंचा, कारतूस और खोखा किया गया बरामद , बिल्सी थाना क्षेत्र के मझारा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तारी

➡संभल – निलंबित ग्राम प्रधान पर ग्राम सचिव ने कराया केस दर्ज, ग्राम सचिव ने लगाया निलंबित प्रधान पर धमाकाने का आरोप, निलंबित होने पर दूसरे को बनाया गया कार्यवाहक ग्राम प्रधान, बहजोई बिकास खंड के ग्राम पंचायत कमालपुर का मामला

➡देवरिया- परिषदीय विद्यालय में 6 माह से लटक रहा ताला, शिक्षक विहीन होने के चलते बंद हुआ विद्यालय , प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जाने को मजबूर छात्र, छात्राएं , रिटायर होने के बाद भी नहीं हुई शिक्षक की नियुक्ति, बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही झेल रहे गरीब छात्र, पथरदेवा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय अमवा दुबे का मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *