#बीजेपी नेता किरीट सोमैया ऐक्शन में..!
Mumbra: मुंब्रा में वार्ड नंबर 30 से जीती AIMIM की कंडीडेट नगर सेवक सहर यूनुस शेख के कथित विवादित बयानों के खिलाफ बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मुंब्रा पुलिस स्टेशन पहुंचकर FIR के लिए एप्लीकेशन दिया है, पुलिस ने नगर सेवक सहर यूनुस शेख को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है..
खास बात यह है कि सहर यूनुस शेख पहले मुंब्रा के 4 बार के विधायक श्री जितेंद्र आव्हाड के साथ शरद पवार गुट की NCP में राजनीति कर रही थीं, ऐन वक्त पर उनको टिकट न मिलने से वह AIMIM में शामिल हो गई, और चुनाव जीत गईं, उन्होंने हराया भी एक मुस्लिम उम्मीदवार को.. बावजूद इस जीत ने उनका पांव ज़मीन से उठ गया, और एक के बाद एक बयान देकर सुर्खियां बटोर रही हैं.. अब उनके खिलाफ बीजेपी धाकड़ नेता कार्रवाई के लिए थाने में रिपोर्ट के लिए पहुंच गए हैं.. देखिए, आगे क्या क्या होता है..?
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ऐक्शन में..
