लखनउ 25 मार्चः मुजफफरनगर के जिस सेक्स रैकेट को पुलिस ने पकड़ा है,उसके संचालक के नाम पर पुलिस को बीजेपी नेता पर शक है। कोचिंग सेन्टर की आड़ मे चल रहे इस सेक्स रैकेट को लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमे भाजपा नेता और कालगर्ल के बीच बातचीत सुनायी दे रही है।
इस ऑडियो में जितेंद्र और पकड़ी गई कॉलगर्ल आपस में बात कर रहे हैं। साथ ही साथ एक वीडियो क्लिप में छापेमारी के दौरान युवती ने जितेंद्र चौधरी को फोन कर छुड़ाने के लिए कहा तो जितेंद्र चौधरी ने युवती से पूछा कि कितने पुलिसकर्मी हैं। जिसके बाद जितेंद्र चौधरी ने मौके पर मौजूद एक दरोगा से भी बात की। ऑडियो पूरे एक महीने का है। एक जगह वह बीजेपी नेता को यह भी कहती है कि लड़की साढ़े बारह बजे होटल पहुंच जाएगी।
जितेंद्र-कौन पुलिस वाला है बात कराओ, कॉल गर्ल सिपाही को फोन देती है तो वह कहता है-कौन भाटीजी बोल रहे हो क्या, मैं भारतीय जनता पार्टी का सह क्षेत्र संयोजक जितेंद्र चौधरी बोल रहा हूं, क्या मामला हुआ है बताओ? इस पर सिपाही कहता है-मामला जो हुआ है, वह फोन पर नहीं बता सकता।
यही नहीं जब कॉलगर्ल को पुलिस थाने लाती है वहां भी वह बीजेपी नेता को फोन करती है, पुलिस के पास मौजूद ऑडियो के मुताबिक लड़की कहती है-हैलो, चौधरी साहब कहां हो, मैं पकड़ी गई, जल्दी नई मंडी थाने आ जाओ।