बीजेपी ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की, रिपोर्ट- नैना

नई दिल्ली 20 अक्टूबर तेलंगाना मिजोरम और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों की सूची को जारी कर दिया है तेलंगाना में 38 सीटों और मिजोरम चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों के साथ छत्तीसगढ़ के 77 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे
बताया जाता है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति ने सूची को अंतिम रूप दिया इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य दूसरे नेता मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि 90 सदस्य विधानसभा के लिए पहली सूची में 77 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इनमें 14 महिलाएं और 14 मौजूदा विधायकों की जगह नए नाम शामिल किए गए हैं।

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने जिन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है उनमें पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी और आदिवासी नेता रामदयाल हुई के शामिल हैं रामदयाल को हाल में ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी में शामिल किया था बीजेपी चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ के 90 में से 77 सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं इस सूची में 25 युवा चेहरे 53 किसान और 10 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के साथ 14 महिलाएं शामिल की गई है।

इस बार पार्टी में 14 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *