नई दिल्ली 19 जून जम्मू कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी गठबंधन की सरकार से आज BJP ने समर्थन वापस ले लिया है समर्थन वापसी के ऐलान के बाद ही मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
राज्य में राज्यपाल शासन लगाए जाने की मांग की है बताया जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात के बाद समर्थन वापसी का फैसला किया । इसके अलावा अमित शाह ने अजीत डोभाल से भी मुलाकात की समर्थन वापसी के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
बीजेपी नेता राममाधव ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर सरकार बनी थी, उन सभी बातों पर चर्चा हुई. पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में स्थिति काफी बिगड़ी है, जिसके कारण हमें ये फैसला लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रधानमंत्री, अमित शाह, राज्य नेतृत्व सभी से बात की है.
उन्होंने कहा कि सरकार के दो मुख्य लक्ष्य थे, जिसमें शांति और विकास सबसे अहम हिस्सा था. तीनों हिस्सों में विकास करना था, इसके लिए हमने गंठबंधन किया था. राम माधव ने बताया कि आज जो परिस्थिति बनी है, जिसमें एक भारी मात्रा में कश्मीर घाटी में आतंकवाद बढ़ा है. रेडिकलाइजेशन तेजी से आगे बढ़ रहा है.
राम माधव ने कहा कि जो हालात बन रहे थे, उससे घाटी में फंडामेंटल राइट्स खतरे में आ रहे थे. पत्रकार शुजात बुखारी की श्रीनगर शहर में हत्या होती है. जो परिस्थिति बन रही थी उससे प्रेस फ्रीडम, फ्रीडम ऑफ स्पीच खतरे में आ गई.