Headlines

बीजेपी बोली-कांग्रेस खेल रही साम्प्रदायिक कार्ड

नई दिल्ली 2 मईः कनार्टक चुनाव मे साम्प्रदायिक कार्ड खेलने का आरोप लगाते हुये बीजेपी के प्रतिनिधमंडल ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज करायी है।

केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, नितिन गडकरी, धर्मेन्द्र प्रधान और  मुख्तार अब्बास नकवी ने आयोग से कहा कि वो कांग्रेस के इस कार्ड पर कार्यवाही करे।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कांगे्रस राज्य मे मुसलमानो से कह रही है कि वो कांग्रेस को वोट दे, इससे इस्लाम उन पर प्रसन्न होगा।

गडकरी ने कहा कि कई जगह पैसे का दुरूपयोग हो रहा है। कांग्रेस की गाड़ियंा दौड़ रही, जबकि बीजेपी को परमीशन नहीं दी जा रही।

गडकरी का कहना है कि हमने चुनाव आयोग को कहा है कि आप इस रिकॉर्ड की जांच करा लीजिए. अगर यह गलत है तो निश्चित तौर से इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए. नहीं तो विश्वास नहीं बन पाएगा. कर्नाटक का चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *