बीजेपी वाले आग लगाने का काम कर रहे-राहुल गांधी

नई दिल्ली 16दिसम्बरः नये कांग्रेस अध्यक्ष बने राहुल गांधी ने अपनी ताजपोशी के दौरान बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि बीजेपी देश मंे आग लगाने का काम कर रही है। कांग्रेस देश को आगे ले जाना चाहती है। इससे पहले सोनिया गांधी ने कहा कि हम झुकने वालांे मंे नहीं है। हमारी विचारधार देश के लिये है। हम संघर्ष से डरते नहंी है। समारोह मंे पूर्व प्रधानमंत्री मन मोहन सिंह के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद हैं। जश्न का माहौल है।

मुझे राहुल की सहनशीलता पर गर्व है-सोनिया

-राजनीति में आने पर राहुल को व्यक्तिगत हमलों को सामना करना पड़ा, जिसने उसे मजबूत और निडर बनाया-सोनिया

-कांग्रेस को अंतर्मन में झांककर आगे बढ़ना पड़ेगा और खुद को भी दुरुस्त करना पड़ेगा- सोनिया

-देश में भय का माहौल है, हम डरने और झुकने वाले नहीं हैं-सोनिया

-सत्ता, स्वार्थ और शोहरत हमारा मकसद नहीं-सोनिया

-इंदिरा और राजीव के बलिदान के लिए राजनीति में आईं-सोनिया

-मैं राजनीति को अलग नजरिए से देखना चाहती थी, मैं अपने पति और बच्चों को राजनीति से दूर रखना चाहती थी-सोनिया

-जब इंदिरा की हत्या हुई तो मुझे मां खोने का गम हुआ-सोनिया

-इंदिरा जी ने मुझे बेटी के रूप में अपनाया-सोनिया

-मेरे सामने बहुत कठिन कर्तव्य था-सोनिया

-20 साल पहले जब मुझे अध्यक्ष चुना गया, तब मेरे दिल में घबराहट थी, यहां तक कि मेरे हाथ कांप रहे थे-सोनिया

-आतिशबाजी की वजह से सोनिया गांधी को बीच में भाषण रोकना पड़ा.

-कांग्रेस के सामने नया दौर और नई उम्मीद-सोनिया

-राहुल गांधी ने लंबे समय तक अनुभव लिया-मनमोहन सिंह

-सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया.

-राहुल की ताजपोशी को मनमोहन सिंह ने बताया कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक दिन.

-राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद का सर्टिफिकेट दिया गया.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *