नई दिल्ली 27दिसम्बरः यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने टवीट कर कहा कि सरकार विदेश नीति के मामले मे फेल साबित हो रही। पड़ोसियो के साथ टकराव बढ़ रहा है।
अखिलेश ने कहा कि अच्छी नीति से संबंध अच्छे बनते हैं। वर्तमान सरकार की विदेश नीति से चैतरफा टकराव का माहौल है। सह अस्तित्व के सिद्वान्त के बिना शान्ति और विकास संभव नहीं।
उन्हांेने कहा कि भाजपा पुराने काम का श्रेय लेने मे माहिर है। उनका इशारा बीते दिनो मेजेंडा लाइन के उदघाटन को लेकर था।
अपने टवीट मे अखिलेश ने कहा कि अब नये दौर की शुरूआत है। काम किसी का। श्रेय कोई और ले रहा। सपा के प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी पहले ही कह चुके है कि सपा सरकार के कार्यो का श्रेय लेने की होड़ मची है।