Headlines

बीभत्स-आग की चपेट मे आने से 14 की मौत, भगदड़ मे एक दूसरे पर चढ़कर भागे लोग

मुंबई 29 दिसम्बरः बीती रात मुंबई मे हुये अग्निकांड मे करीब 14 लोगो की मौत हो गयी। आग लगने से मची भगदड़ मे लोग एक दूसरे को कुलचते हुये जान बचाने के लिये भागे।

लोअर परेल के कमला मिल्स मे लगी आग मे करीब 15 से अधिक दमकल गाड़ियो  का प्रयोग हुआ।

जिस रेस्त्रां मे आग लगी, उसमे आग बुझाने वाले यंत्र नहीं थे। मुख्यमंत्री देवेश फण्डनवीश ने जांच के आदेश दिये है। इस बिल्डिंग मे कई टीवी चैनल के आफिस भी हैं।

पुलिस के अनुसार 14 लोगांे की मौत हो गयी। करीब 12 से अधिक लोग घायल हैं। इन्हंे उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार मध्य मुंबई में होटल की तीसरी मंजिल पर मोजो बिस्ट्रो लाउंज में देर रात करीब 12.30 बजे आग लगी और देखते ही देखते इसने भीषण रूप धारण कर लिया। आग लगने के वक्त होटल में 40-50 लोग थे। बताया जा रहा है कि लोगों को आग से बचने का मौका नहीं मिला और सभी इसकी चपेट में आ गए। आग की सूचना के बाद दमकल की 8 गाड़ियां और 6 वाटर टैंकर मौके पर पहुंचे और 2 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एक अधिकारी ने बताया कि लोअर परेल इमारत में होटलों सहित कुछ वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी हैं।

जिन सभी लोगों को मामूली चोट आई हैं उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए केईएम अस्पताल पहुंचाया गया है। केईएम अस्पताल के सीएमओ डॉ. निखिल ने पुष्टि की कि इस घटना के बाद कुल 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रुप से जले हुए तीन व्यक्तियों को ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *