Headlines

बुंदेलखंड की जनता चौकीदार और ठोकीदार को भगाने का काम करेगी-अखिलेश,रिपोर्ट-रोहित,सत्येन्द्र

झाँसी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जीआईसी में पार्टी प्रत्याशी श्यामसुंदर सिंह यादव के समर्थन में चुनावी सभा में केंद्र व प्रदेश सरकार निशाने पर लिया । उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता चौकीदार और ठोकिदार दोनों को भगाने का काम करेगी।

उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने का प्रयास किया। उन्होंने कहा जब से भाजपा की सरकार केन्द्र और प्रदेश में आई है तभी से जनता परेशान है। जनता से किये गये वादों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह चाय वाले बनकर दिल्ली पहुंचे थे और अब चौकीदार बन गये।

इस बार लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन देश न केवल चौकीदार हो हटायेंगा। बल्कि इनकी चौकियों को भी छीनेगा। जनता ने देश का प्रधानमंत्री दिया था लेकिन वह प्रचार मंत्री बनकर रह गये। वह केवल टीवी पर नजर आते हैं, हकीकत में जनता से किये गये वादों को पूरा करते हुए कभी नजर नहीं आये।

उन्होंने कहा कि बाबा की सरकार बनी थी तो उन्होंने जनता से कई वादे किये थे। लेकिन उन्होंने भी वादे नहीं किये। बुन्देलखंड की जनता से मेट्रो ट्रेन देने का वादा किया गया था। वह पूंछना चाहते है कि वह मेट्रो ट्रेन कहां है। यदि है तो उन्हें बताया जाये, वह उस पर बैठने आये हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा जिधर जा रहे हैं वहां उनका साड़ स्वागत कर रहे हैं।

उन्होंने योगी सरकार को ठोकीदार बताया। ठोकीदार बाते हुए कहा कि जब उनकी सरकार बनी है तभी से जनता कभी पुलिस को ठोक रही है तो कभी पुलिस जनता को ठोक रही है। हद तो उस समय जब इस नीति को उनके विधायकों और सांसद ने भी अपना ली। जिसमें एक सांसद ने 21 जूतों की सलामी विधायक दी थी।

वह जनता से को बतना चाहेंगे गठबंधन की सरकार बनने पर केन्द्र से चौकीदार की सरकार बाहर जायेगी। साथ ही आगे उत्तर प्रदेश से ठोकीदार की सरकार हटाने का भी काम किया जायेगा। वह बताना चाहेंगे कि भाजपा सरकार बंगलादेश और पाकिस्तान को बढवा देने का काम कर रही है।

देश की सुरक्षा हमारी सेना करती है और हमारे प्रधानमंत्री उसका श्रेय लूटते हैं। वह जनता से कहना चाहेंगे कि हमें देश की सेना को सुरक्षित करना होगा तभी हमारा देश सुरक्षित होगा।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी सपा सरकार ने झांसी में ओवर ब्रिज दिया था। उनके शासन काल में निर्माण कार्य तेजी से चला। लेकिन जैसे ही केन्द्र और प्रदेश में भाजपा सरकार बनी तभी यह निर्माण कार्य रुक कर गया है। उनकी सपा सरकार में लेपटॉप वितरण किये गये उसे बंद कर दिया गया। समाजवादी पेंशन लागू की गई थी। वह भी अधर में लटकी है। ऐसी कई योजनायें हैं जिनसे जनता को लाभ मिल रहा था उन्हें बंद कर दिया गया है। भाजपा की सरकार ने जनता से छीनने का ही काम किया है देने का कोई काम नहीं।

इस दौरान मंच पर गठबंधन प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह यादव, राज्य सभा सांसद डॉ चन्द्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक गरौठा दीपनारायण सिंह यादव, एमएससी श्रीमती रमा निरंजन, राकेश पाल, पुष्पेन्द्र ममना, रामबाबू चिरगांईया, फेरनलाल अहिरवार पूर्व विधायक, कैलाश साहू पूर्व विधायक, प्रागी लाल अहिरवार पूर्व विधायक, जुगल किशोर कुशवाह, सीताराम कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *