झांसी।
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अन्तर्गत बनाई गई कोर कमेटी जो नीति निर्धारक कमेटी है इसमें दो हजार आठ से वर्तमान तक जिन योद्धाओं ने छोटे और बड़े आन्दोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया है उन सभी झांसी जनपद के अठावन योद्धाओं को सम्मानित करते हुए कोर कमेटी सदस्य को मनोनयन पत्र केंद्रीय महामंत्री अशोक सक्सेना के हस्ताक्षर से वितरित किए गए।
कोर कमेटी मोर्चा की शीर्ष समिति है जिसका बहुमत से लिया गया निर्णय सर्वमान्य होता है।
अन्य जिलों के कोर कमेटी सदस्यों को उन्हीं के जनपद में जाकर मनोनयन पत्र दिए जायेंगे।
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने बताया आन्दोलन का सफर एक स्कूटर व मोटर साइकिल से 2008 में प्रारम्भ किए था। आज थार, स्कार्पियो टियागो,एवं दो मारुति ऑल्टो गाड़ियां से आन्दोलन किए जा रहा है। इन सभी वाहनों को खरीदने में कोर कमेटी सदस्यों को छोड़कर किसी से भी कोई सहयोग नहीं लिया जा गया।
प्रवक्ता रघुराज शर्मा एवं केंद्रीय महिला मोर्चा प्रभारी हमीदा अंजुम ने कहा कि मोर्चा के आंदोलन की धार देखकर अनेक राजनेतिक एवं गैर राजनैतिक संस्थाएं अपनी अपनी तरह से आन्दोलन से जुड़ गए है।
मोर्चा के कोषाध्यक्ष वरुण अग्रवाल ने प्रस्ताव किए कि बैलट पेपर से किए जा रहे जनमत संग्रह सहित आन्दोलन को गति प्रदान करने के लिये अब लोगों से सहयोग लिया जाना चाहिए जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया।
मनोनयन प्राप्त करने वालों में मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय,अशोक सक्सेना महामंत्री, रघुराज शर्मा प्रवक्ता, हमीदा अंजुम, गिरजा शंकर राय, रामकुमार खरे, कुंवर बहादुर आदिम, अनिल कश्यप, उत्कर्ष साहू, रामजी सिंह पारीछा, प्रदीप नाथ झा एडवोकेट , अनुराग मिश्रा एडवोकेट,गोलू ठाकुर, नरेश वर्मा, ब्रजेश राय, विकास पुरी, गोविन्द सोनकर, प्रभुदयाल कुशवाहा,प्रेम सपेरा, हनीफ खान, अनिल कश्यप राजेन्द्र कुमार पूर्व पार्षद,,संतोष गुप्ता भस्नेह, शुभम गौतम, कुलवंत सिंह खालसा,सुरेन्द्र यादव एडवोकेट,अभिषेक कनोजिया, अमित खंगार बुंदेलखंड अधिकार मंच उरई, सुधीर पाण्डेय मानव सेवा सम्मान समिति उरई,रोहित सावला रामराजा सरकार शिक्षा समिति रक्सा हरवंश लाल, महेन्द्र श्रीवास्तव, सचिन साहू, संदीप गुप्ता,हरिमोहन पांचाल, हिमांशु सिंह सहित सैकड़ों बुंदेली योद्धाओ ने उपस्थित होकर नवसंवत्सर के उपलक्ष्य मैं मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम को सफल बनाया |
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक में वितरीत किए गए मनोनयन पत्र
