बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा का सोलवा स्थापना मनाया

झांसी । बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा का सोलवा स्थापना दिवस बहुत ही उल्लास से मनाया गया क्योंकि जिस तरह से सांसद छोटे राज्य का समर्थन करने लगे है उससे राज्य निर्माण की संभावनाएं बढ़ती जा रही है।
राजकीय संग्रहलाय में एक बड़ी एल. ई. डी. लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं उमा भारती द्वारा तीन साल के भीतर बुंदेलखंड राज्य निर्माण का झूठा वादा व गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अवैध खनन रोक कर हर बुन्देली को एक मारुती कार देने का झूठा वादा करने वाली वीडियो दिखाई गई।
रावतपुरा सरकार, पंडोखार सरकार, बागेश्वर सरकार, बाल ब्रह्मचारी ब्रह्मरूपी महाराज, वैदेही बल्लभ महाराज एवं अनेक हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म गुरुओ द्वारा दिया गया आशीर्वाद एवं समर्थन का वीडियो दिखाए गए।
सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल द्वारा लोक सभा में राज्य निर्माण के पक्ष में जो बोला वो भी दिखाया गया। साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योति निरंजन, सांसद प्रज्ञा ठाकुर, सांसद साक्षी महाराज ने बुंदेलखंड राज्य निर्माण के पक्ष में दिए गए ब्यान व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, सांसद मुलूक नागर द्वारा पश्चिम प्रदेश एवं ओम प्रकाश राजभर द्वारा पूर्वांचल प्रदेश के पक्ष में दिए गए ब्यान की वीडियो दिखाई गई।
वीडियो के माध्यम से कहा गया की जहाँ शौर्य व पराक्रम की गाथाये गुंजती थी वहां के आठ सांसद क्यों मौन धारण किये है।
आगंतुक विभिन्न राजनैतिक एवं गैर राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियो एवं गड़मान्य जानो से राज्य निर्माण में सहयोग की अपील की गई।
बिना भाषण सिर्फ एल. ई. डी वीडियो के माध्यम से बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा द्वारा अपनी बात प्रभावी तरीके से रखे जाने की उपस्थिति गणमान्य अतिथियों में सतेन्द्र पाल सिंह, दिनेश भार्गव, पंकज रावत, फरहा खान, सुमन रायकवार, डॉ एम.सी. अग्रवाल, रामकुमार खरे एडवोकेट, एडवोकेट राजेंद्र शर्मा, राकेश तिवारी,इदरीश खान, एड संतोष श्रृंगश्रषि, आदि सहित मीडिया जगत से जुड़े सभी पत्रकारों, छायाकारों ने किये गये कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय के जन्म दिवस एवं स्थापना दिवस की बधाई दी और पृथक बुंदेलखंड राज्य का निर्माण शीघ्र होने की कामना की।
मोर्चा से एडवोकेट अशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा, कुंवर बहादुर आदिम, अनिल कश्यप, हनीफ खान, प्रदीप झां एड, संतोष दुवेदी बंटी, गिरजा शंकर राय, अनुराग मिश्र एड, प्रदीप गुर्जर, गोलू ठाकुर, सी डी लिटोरिया, प्रेम सपेरा, देवी सिंह कुशवाहा, अशोक सोनी, शंकर रायकवार, देवेन्द्र अहिरवार, मुहम्मद शफीक, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *