झांसी। आज एक बार फिर बुंदेलखंड की मांग को लेकर समर्थ कौन है केंद्रीय मंत्री उमा भारती गृह मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने का प्रयास किया।। हालांकि इस दौरान राज्य समर्थकों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक धक्का-मुक्की भी हो गई इस घटना में बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय के हाथ में फैक्चर हो गया।
बुंदेलखंड राज्य निर्माण के समर्थकों का कहना है कि 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार के दौरान राजनाथ सिंह और उमा भारती की मौजूदगी में बुंदेलखंड राज बनाने का वादा किया था । इस वादे को अब तक पूरा नहीं किया गया है। यही कारण है कि आज वादाखिलाफी के गुस्से में समर्थकों ने पुतला जलाने का प्रयास किया
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वादा पूरा नहीं किया गया तो वह हर माह की 26 तारीख को तीनों लोगों के पुतले जलाकर उन्हें वादा पूरा करने के लिए याद दिलायेंगे।
आंदोलन को तेज करते हुए राज्य समर्थकों ने निर्णय लिया कि वह हर माह की 26 तारीख को केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन करेंगे। यह जब तक करेंगे जब तक वादा पूरा नहीं होता। इस निर्णय को लेकर आज राज्य समर्थक बुन्देलखंड राज्य निर्माण के अध्यक्ष भानु सहाय के नेतृत्व में झांसी के कचहरी चौराहे पर एकत्रित हुए।
उन्होंने नारेबाजी करते हुए तीनों लोगों के पुतले जलाने का प्रयास किया। जिसे सफल होने से पुलिस ने रोका। इस दौरान पुलिस और राज्य समर्थकों के बीच झड़प और धक्कामुक्की हो गई, जिसमें भानु सहाय का हाथ फ्रैक्चर हो गया। उन्होंने कहा कि बुन्देलखंड बोर्ड गठन करना केवल जनता को धोखा देना है। वह भाजपा सरकार से कहना चाहते है वह जनता से किया गया राज्य निर्माण का वादा पूरा करें नहीं तो 2019 लोकसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी।
इस मौके पर राज्य समर्थक बाबू लाल तिवारी, रघुराज शर्मा, अशोक सक्सेना, गिरजा शंकर, वरुण अग्रवाल, हमीदा अंजुम, दिनेश भार्गव समेत सैकड़ा राज्य समर्थक लोग मौजूद रहे।