बुंदेली बोले- बुंदेलखंड ही हमारा अंतिम विकल्प, नारों के साथ ज्ञापन दिया, रिपोर्ट-, देवेंद्र एवं रोहित

झांसी।

बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण ही हमारा अन्तिम लक्ष्य- सत्येन्द्र
बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये जिलाधिकारी झाँसी को ज्ञापन दिया
झाँसी। बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये चलाये जा रहे सामूहिक सत्याग्रह में आज सत्याग्रह के पंद्रहवें दिन के केन्द्रीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के कार्यकर्ता धरना पर बैठे। धरना स्थल पर बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हेतु कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुये “प्रधानमंत्री वायदा निभाओं – बुन्देलखण्ड राज्य बनाओ“ “सब लूट रहै हैं धरती को – हम तरस रहे हैं भरती को “ आदि गगन भेदी नारे लगाये।
धरना स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुये बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के केन्दीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा आज सामूहिक सत्याग्रह को 43 दिन हो गये , लेकिन आज तक केन्द्र सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगी। उन्होंने कहा कि निवाड़ी की सभा में सुश्री उमा भारती ने कहा था कि म0प्र0 के बुन्देलखण्ड का विकास हो चुका है और म0प्र0 के बुन्देलखण्ड को अलग राज्य की आवश्यकता नहीं है। लेकिन उमा जी झूठ बोल रही हैं। चूँकि सुश्री उमा जी ने आज तक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये कोई प्रयास नहीं किया इसलिये लगातार जनता को गुमराह कर रही है। बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हमारी आवश्यकता है। असलियत ये है कि सुश्री उमा भारती ही बुन्देलखण्ड राज्य नहीं चाहती हैं। इसलिये लगातार बुन्देलखण्ड की जनता से झूठ बोल रही है। अगर केन्द्र सरकार ने राज्य निर्माण के लिये कोई सार्थक कार्यवाही न की तो बुन्देलखण्ड की जनता आन्दोलन करने के लिये बाध्य होगी।
सभा को सम्बोधित करते हुये ट्रेड यूनियन के नेता प्रताप सिंह ने कहा कि प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य बनने से पर्याप्त बिजली और सिंचाई हेतु पानी पाकर किसानों को अच्छी फसल प्राप्त होगी। खेती भी उद्योग की तरह विकसित हो सकेगी जो नौजवानांे को आकर्षित करेगी।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने कहा कि बुन्देलखण्ड के विकास का रास्ता केवल पृथक बुन्देलखण्ड राज्य से ही सम्भव हैं। पृथक प्रान्त बनने से हमें पर्याप्त बिजली मिलेगी । पृथक प्रान्त बनने से बड़े-बड़े उद्योगपति यहाँ पर उद्योग स्थापित करेंगे, जिससे हमारे यहाँ के बेरोजगारों को काम मिलेगा।
आज धरना स्थल पर करणी सेना के युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू ने आकर राज्य निर्माण आन्देलन को अपना समर्थन देते हुये कहा कि रानी लक्ष्मीबाई के सम्मान से फिल्मकार खेलने का काम कर रहे हैं , करणी सेना इसका पूरी ताकत के साथ विरोध करेगी।
युवा क्रान्ति दल के प्रदेश अध्यक्ष शरद प्रताप सिंह ने भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कहा था कि हम बुन्देलखण्ड राज्य बनायेंगे। केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने भी बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण का वायदा किया था। लेकिन अब तक केन्द्र सरकार ने बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की कोई प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं की है।
बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के महानगर अध्यक्ष नईम मंसूरी ने कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य बनने से पर्याप्त बिजली और सिंचाई हेतु पानी पाकर किसानों को अच्छी फसल प्राप्त होगी, किसानों का पलायन बन्द हो जायेगा। खेती भी उद्योग की तरह विकसित हो सकेगी जो नौजवानांे को आकर्षित करेगी।
बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के महामंत्री दिनेश भार्गव ने व बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के महासचिव रघुराज शर्मा कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य बनने से किसानों और मजदूरों का पलायन बन्द हो जायेगा। चपरासी से लेकर उप जिलाधिकारी तक पदों पर बुन्देलखण्ड के नौजवानों की भर्ती होगी।
केन्द्रीय उपाध्यक्ष अज्जू खान, युवा क्रान्ति दल के महानगर अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण बुन्देलखण्ड राज्य बनने से बार काउन्सिल आॅफ बुन्देलखण्ड एवं हाई कोर्ट बुन्देलखण्ड बनने से सैकड़ों अधिवक्ताओं को नोटरी तथा सैकडांे विभागों और बैंको के अधिवक्ता बनने का अवसर मिलेगा।
महेश विदुआ ,हनीफ खान पत्रकार , उत्कर्ष साहू , अमर सिंह, देवी सिंह कुशवाहा, करणी सेना के जिलाध्यक्ष सतपाल सिंह , अभिजीत सिंह बिट्टू ,हमीदा अंजुम, कु0 नीतू चैहान , श्रीमती शोभा कुशवाहा ,शोभा सिंह आदि ने कहा कि प्रथक राज्य बनने से प्राथमिक ,माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग और उच्च शिक्षा सेवा आयोग के कार्यालय बुन्देलखण्ड में होगें और इस प्रकार वे बुन्देलखण्ड के शिक्षित बेरोजगारों के लिए रिक्तियों का निर्माण करेंगे।
धरना स्थल से जुलूस निकाल कर सभी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के साथ सहयोगी दलों के प्रतिनिधि मण्डल ने केन्द्रीय अध्यक्ष कुँ0 सत्येन्द्र पाल सिंह , बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय के संयुक्त नेतृत्व में जिलाधिकारी झाँसी की अनुपस्थिति में अपर नगर मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन देकर बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग की।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो0 आरिफ कमाल, छात्र क्रान्ति दल के अध्यक्ष विनय सिंह, जहीर हाजी , बान सिंह पाल ,,हाकिम सिंह सेंगर , आरिफ शेख , अरूण दीक्षित , मुबारिक खान , अनवार अहमद मंसूरी, जगदीश विश्वकर्मा, छोटू खान ,शकील अहमद , प्रेम कुशवाहा , श्याम सुन्द्रर पाण्डे , कुँवर बहादुर आदिम, लाला तिवारी, यशपाल सिंह, साकेन्द्र सिंह , शिवेन्द्र सिंह तोमर , विनोद खन्ना , शिवम यादव ,श्रीमती भगवती देवी आदि उपस्थित रहे।
सभा स्थल पर संचालन शरद प्रताप सिंह ने किया व मो0 अज्जू खान ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *