Headlines

बुझदिली -माँ की दवा लेने जा रहे काँस्टेविल को आतंकियो को मार डाला

जम्मू 6 जुलाई आतंकवादियों की कायराना हरकत ने एक बार फिर पाकिस्तान का चेहरा उजागर कर दिया है ।आतंकवादियों ने गुरुवार की शाम को कांस्टेबल जावेद अहमद। दार का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी । जावेद अपनी बीमार मां की तबीयत को देखते हुए बाजार में दवा लेने गए थे वहीं से आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था। बाद में उनका शव  गांव के जंगल में फेंक कर भाग गए ।कांस्टेबल की हत्या के बाद जम्मू कश्मीर में वातावरण है। शहीद कांस्टेबल का  पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

जावेद को उस वक्त अगवा किया गया जब वो एक मेडिकल पर दवा लेने जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक जावेद पिछले पांच साल से एसएसपी शैलेंद्र कुमार के साथ ऑपरेटर के तौर पर तैनात थे. जावेद ने पुलिस महकमे को बताया था कि वो अपनी मां को दवाई देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि उनकी मां को दवाइयों की जरूरत है, वो हज के लिए जाने वाली हैं.

चश्मदीदों के मुताबिक एक कार में तीन से चार हथियारबंद आतंकवादी आए. आतंकवादियों ने हवा में फायरिंग की और बंदूक की नोंक पर जावेद को अपने साथ कार में बिठाकर ले गए

आतंकी राज्यपाल शासन में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए हुए हैं. सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट तेज कर दिया है. सुरक्षाबलों ने 22 आतंकियों की हिटलिस्ट तैयार की है. जिसमें हिजबुल मुजाहिद्दीन के 11, लश्कर-ए-तैयबा के सात और जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी शामिल हैं. हाल ही में सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के प्रमुख दाऊद अहमद सलाफी उर्फ बुरहान और उसके तीन सहयोगी को मार गिराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *