लखनउ 5 अप्रैलः बुन्देलखण्ड एक बार फिर सुर्खियो मे है। ककरबई थाना क्षेत्र मे बीती रात पुलिस और बदमाश के बीच हुयी मुठभेड मे जमकर गोलियां चलीं। दो बदमाश पकड़ लिये गये। घायल बदमाश इलाज के लिये मेडिकल कालेज मे भर्ती कराये गये हैं।
पुलिस के अनुसार बुधवार की रात्रि झांसी जनपद के ककरबई थाना प्रभारी को जानकारी हुई कि ठर्रो घाट पर कुुछ बदमाश है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद ककरबई थाना पुलिस, शहर कोतवाली पुलिस, प्रेमनगर थाना पुलिस, एसओजी टीम ठर्रो घाट पहुंचे। जहां बदमाशों को चारों ओर से घेर लिया। बदमाशों को इसकी भनक होते ही फायरिंग शुरु हो गई। पुलिस ने भी जबाब में फायरिंग की। गोलियों की तड़तड़ाहट से ठर्रो घाट गूंज उठा। वहां काम करने वाले कर्मचारी सहम गए। कई घंटे पुलिस और बदमाशों के बीच सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई। पुलिस पर बदमाशों के हावी होते देख अन्य थानों का भी फोर्स मौके पर बुला लिया। इसके बाद घंटो फायरिंग होने में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करायास गया है। वहीं एक भाग रहे एक बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उनके दो से 3 बदमाश भागने में सफल रहे।
ककरबई थाना प्रभारी के अनुसार बदमाशों ने पूछतांछ में अपने नाम खलक उर्फ खेमा और रंजीत निवासी उपेरका थाना मुस्करा हमीरपुर व बल्लू खंगार निवासी चिकासी बताया। पकड़े गये बदमाशों के पास से दो रायफल, 315 और 312 के एक-एक तमंचा व 50 से अधिक कारतूस बरामद किये है। उक्त बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर देवरी घाट पर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसके कुछ बदमाश पहले ही जेल जा चुके है। जिस कारण उक्त बदमाश बेखौफ हो गये और उन्होंने अब ठर्रो घाट पर देवरी घाट की तहर घटना की पुनरावृत्ति करने की योजना बनाई। इससे पहले बदमाश सफल होते है उन्हें इसकी भनक हो गई और तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है।