बुन्देली मेरी जान, हक पर डाका बर्दाश्त नहीं-प्रदीप जैन

झांसी कलम कला व कृपाल की धरती बुंदेलखंड के युवा चर्चित चेहरे के रूप में पहचाने जाने वाले प्रदीप जैन आदित्य को धरती वासियों के किसी भी हक से होने वाली खिलवाड़ की आहट बेचैन कर देती है ।वह सड़क पर आ जाते हैं। आवाज बुलंद करने लगते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने बीते रोज बीएचईएल बनने वाले इंजन की सप्लाई को दूसरे जगह भेजने की जानकारी मिलने के बाद किया। वो अपना गुस्सा प्रकट करने GM के पास जा पहुंचे।
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद प्रदीप जैन आदित्य ने बुंदेली माटी में रोजगार संजोने के कई सपनों को धरातल पर उतारने का प्रयास किया था
इनमे एक बीएचईएल भी शामिल है। बंद पड़ी सूती मिल फिर से चालू करने से लेकर आर्थिक पटरी से उतर चुके बीएचईएल को अपने कार्यकाल में कई ऑर्डर दिला कर मजबूती प्रदान करने का काम किया था।
अपने अथक प्रयासों को राजनीतिक द्वेष की भावना की भेंट चढ़ते देख प्रदीप जैन चुप रहने वाली शख्सियत में से नहीं है। जब उन्हें पता चला कि बीएचईएल में मेट्रो इंजन के निर्माण की सप्लाई का काम किसी दूसरी जगह भेजने की तैयारी की जा रही है तो वह आहत हो गए ।रोजगार के अनेक साधनों में से बुंदेलखंड के लिए मजबूत केंद्र माने जाने वाले बीएचईएल को प्रदीप जैन किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने देना चाहते हैं।
प्रदीप कहते हैं कि बुंदेली जनता उनकी जान है ।बुंदेली जनता की हक के लिए किसी भी प्रकार की कुर्बानी देने को तैयार है । उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास के लिए किए गए कार्यों को राजनीतिक द्वेष की भावना से नहीं देखा जाना चाहिए।
झांसी के कांग्रेस से पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य समर्थकों के साथ बीएचईएल प्रबंधक से मिले। जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि झांसी बीएचईएल को मेट्रो ट्रेन के इंजन व डिब्बे बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन राजनैतिक द्वेष भावन के चलते इसे झांसी से बाहर भेजने की तैयारी की जा रही है। जिसे कांग्रेस कतई बर्दास्त नहीं करेगी। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से यह कांट्रेक्ट को झांसी से बाहर जाने से रोकने की मांग की है।

इसके साथ ही उन्होंने वहां काम करने वाले कर्मचारियों का शीघ्र भुगतान करने की मांग की है। प्रदीप ने कहा कि उन्हें भी शिक्षा निकेतन और नगर निगम की तरह सातवां वेतन दिया जाये, जिससे झांसी की जनता को लाभ मिल सके।
इसके अलावा उन्होंने झांसी बीएचईएल के अस्पताल को अपग्रेडेशन करने की भी मांग की है। उन्होंने प्रशासन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन मांगों को नहीं माना गया तो कांग्रेस एक बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन विवेक बाजपेई सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *