दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर CPI(M) नेता बृंदा करात ने कहा, “जब देश की वित्त मंत्री मैदान छोड़कर भाग रही हैं तो इससे स्पष्ट होता है कि 400 पार का नारा कितना खोखला है।
सोपोर, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “… गृह मंत्री ने यह कहा है कि हम इसपर(AFSPA हटाने पर) गौर करेंगे। अफसोस की बात है कि उन्हें अब इसपर गौर करना याद आया… लोकसभा चुनाव हो जाएंगे, भाजपा को पांचों सीटों पर शिकस्त मिलेगी फिर वे AFSPA को फिर से भूल जाएंगे।”
पुणे: NCP(SCP) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “…हम(INDIA) एक लोकतांत्रिक गठबंधन हैं इसलिए हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है। यही यहां का लोकतंत्र है।”