फ़तेहपुर- सड़क हादसे में 3 युवकों की मौके पर मौत,बेकाबू कार विद्युत पोल से टकराई,3 की मौत, 2 गंभीर घायल कानपुर रेफर, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी, सदर कोतवाली के बिसौली मोड़ की घटना.
भिटौरा रोड में हुआ एक्सीडेंट दोस्तो के साथ निमंत्रण जा रहे थे। फॉर्च्यूनर कार पेड़ से टकराई तीन की मौके पर मौत हो गई दो घायल आयशर टैक्टर के प्रोपराइटर सुरेश सचान के छोटे पुत्र गौरांग की भी मौत हो गई।
*बडी खबर*
सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट बैंक की 30 जून तक इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी शेयर करने की अपील को खारिज किया। कल तक स्टेट बैंक को सारी जानकारी देने को कहा। 15 मार्च तक इलेक्शन कमीशन को जानकारी अपनी वेबसाइट पर डालने को कहा।
लखनऊ: बस्ती रेंज के DIG आरके भारद्वाज ने नंदनी राजभर की हत्या के मामले में खलीलाबाद के SO को लाइन हाजिर कर रेंज ऑफिस से अटैच कर दिया है।
पुलिसकर्मियों की लापरवाही की जांच के लिए एडिशनल एसपी बस्ती को जांच सौंपी गई है।
हत्याकांड की जांच और भूमाफियाओं के द्वारा जमीन लिखाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के लिए एक SIT भी गठित की गई है, जिसकी मॉनिटरिंग खुद DIG बस्ती रेंज, आरके भारद्वाज करेंगे।