Headlines

बेकाबू ट्रक की टक्कर से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत

“रफ्तार का कहर”

बेकाबू ट्रक की टक्कर से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत

– पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बांदा। सोमवार को नरैनी कोतवाली क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा होने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बाइक में सवार मजदूर सवेरे मजदूरी करने जा रहे थे। लहुरेटा गांव के छनिया डेरा के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। उन्हें गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया ले जाया गया। डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया। एक मजदूर की हालत नाजुक होने पर उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। गया के नरैनी में भीषण सड़क हादसा हुआ। बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी।
सोमवार की सुबह लगभग 8.30 बजे चार मजदूर विजय बहादुर (22) पुत्र कमतू प्रजापति निवासी ग्राम मोहनपुर अंश खलारी अपने सगे भाई रामबाबू (23) तथा मनोज कुमार(23) पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम धोबिन पुरवा अंश पुकारी, प्रभूदयाल (28)पुत्र ब्यांगा प्रजापत निवासी ग्राम धोबिन पुरवा अंश पुकार एक मोटरसाइकिल में सवार होकर मजदूरी करने नरैनी की ओर जा रहे थे। जैसे ही उक्त लोग नरैनी मार्ग के ग्राम छेनिया पुरवा के पास पहुंचे, सामने से आ रहे मिनी ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा डायल 112 को दी गई जिससे तत्काल एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन लोग विजय बहादुर, मनोज, प्रभूदयाल की मौके पर मौत हो गयी थी और रामबाबू पुत्र कमतू प्रजापति गंभीर रूप से घायल था।
कोतवाली नरैनी पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए सभी मृतकों का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल रामबाबू को समुचित उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इस घटना से मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। नरैनी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना करने वाले मिनी ट्रक की खोजबीन की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *