बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचला, पति की मौत पत्नी घायल

*कौशाम्बी* सरायअकिल कोतवाली के मवई गांव निवासी राम अभिलाष सिंह उर्फ बबली उम्र 45 वर्ष किसान थे। उनकी ससुराल चित्रकूट जनपद के राजापुर कोतवाली अंतर्गत देवरथा गांव में है। बुधवार को ससुराल में वैवाहिक आयोजन होने के कारण राम अभिलाष अपनी पत्नी गीता देवी उम्र 42 वर्ष के साथ बाइक से ससुराल गए थे। पत्नी गीता ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह घर वापस लौटते समय राजापुर कस्बे में लूप लाइन चौराहे के पास अचानक उनकी बाइक फिसलकर गिर गई। इस दौरान पीछे से आए ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इससे मौके पर ही पति की मौत हो गई। वहीं, साथ रही पत्नी ट्रक की टक्कर लगने से छिटक कर दूर जा गिरी। हादसा देख जुटे स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर चालक को ट्रक समेत पकड़ लिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने चालक को और ट्रक को कब्जे में लेकर पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल गीता का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया। सूचना मिलते ही बदहवास परिजन रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद से पीड़ित परिवार रो-रोकर हालत बेहाल है। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *