झांसी। गांधी सभागार में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आज चौथे दिन जनपद की प्रतिभावन बेटियों का सम्मान समारोह हुआ है। सम्मान समारोह की अध्यक्षता झांसी जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने की। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे विशिष्ट अतिथि रहे। सम्मान समारोह में सैफाली शर्मा समेत कई बच्चियों का सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के बारे में अवगत कराया। इसके साथ ही जनपद की ब्रांड एम्बेसेडर चुनी गई प्रतिभाशील बालिका कु. लगन लाक्षाकार को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया। जनपद में वर्ष 2018 में हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं में जसिका शर्मा एवं कोमल साहू शत प्रतिशत परीक्षाफल देने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यों में सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया।