नई दिल्ली 12 नवबंरः आपने देखा होगा कि अर्थी ले जाते समय लोग मातम मनाते हुये शव को जलाने के लिये शमशान घाट ले जाते हैं, लेकिन हम आपको जो मामला बता रहे है। वो चैंकाने वाला है। एक शख्स की मौत के बाद बेटियो ने पिता की अंतिम यात्रा मे ना केवल डीजे बजाया, बल्कि डांस भी किया।
हुआ यूं कि पान सेलर्स असोसियेशन के अध्यक्ष हरिभाई का शुक्रवार को निधन हो गया। वो गुटखा किंग के नाम से प्रसिद्व थे।
हरिभाई ने अपनी बेटियो के सामने इच्छा व्यक्त की थी कि उनकी मौत पर मातम न हो। अर्थी मे डांस करे। यह यात्रा उत्सव यात्रा हो।
हरिभाई लालवानी की बेटियों ने अपने पिता की इच्छा को पूरा किया और उनकी शवयात्रा को बड़ी धूमधाम से निकाला. बेटियों ने बैंड बाजे का इंतजाम किया और शवयात्रा के दौरान डांस भी किया. चारों बेटियों ने अपने पिता के शव को कंधा दिया और एक बेटी ने उन्हें मुखाग्नि भी दी.
प्रिंस गुटखा के मालिक रहे लालवानी वर्ष 1990 के दशक में नोएडा एन्टरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने थे. हरिभाई लालवानी ने साल 1990 में दिल्ली में छोटी सी पान की दुकान से अपना सफर शुरू किया था. ये सफर इतना लंबा और सफल रहा कि उन्हें गुटखा किंग का किताब भी मिल गया.