झांसी। दुनिया के हर एक पिता के जीवन का सपना होता है कि वो अपनी बेटी को दुनिया के हर सुख सुविधाएं दें। बेटी के विवाह के अवसर पर उसे खुशी- खुशी विदा करे। लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर पिता अपनी बेटी के विवाह में आ रही तमाम अड़चने को दूर नहीं कर पाते है, ऐसे में झांसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ० संदीप सरावगी ने भाई व पिता के रूप में सैकड़ों परिवारों की बेटियों को आर्थिक मदद एवं उपहार देकर विदा किया। इसी क्रम आज संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर न्यू काशीराम कॉलोनी से आए सलीम खान जिनकी बेटी सानिया का विवाह संपन्न होना है, बेटी के विवाह में मदद हेतु डॉक्टर संदीप सरावगी से मुलाकात की। सलीम खान को डॉ० संदीप ने बेटी सान्या के विवाह अवसर पर उपहार देकर मदद की। इस अवसर पर डॉ संदीप सरावगी ने कहा कि बुंदेलखंड की प्रत्येक बेटी व बहन अपने आप को कमजोर ना समझे। क्योंकि आपका भाई आपका बेटा संदीप सरावगी आपके साथ है लगातार कई वर्षों से गौ, गंगा, गायत्री एवं हजारों बहनों की सेवा के लिए वचनबद्ध हूं, बेटी व बहन के भविष्य निर्माण के मेरा सम्पूर्ण जीवन समर्पित है, अगर किसी बेटी व बहन को किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता है तो वह अपने भाई संदीप सरावगी से मिलने संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर आ सकती है, इसके पश्चात बेटी सानिया के पिता सलीम खान ने उपहार मिलने पर डॉक्टर संदीप सरावगी का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अजय राय, बसंत गुप्ता, सुशांत गोंडा, राजू सेन, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, मीना मसीह, हाजरा रब, पूजा रायकवार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।