बेनकाब हुये मुर्शरफ, हाफिज को बताया सच्चा यार

नई दिल्ली 29 नवबंरः पाकिस्तान के पूर्व राष्टपति परवेज मुर्शरफ बेनकाब हो गये। उन्हांेने आतंकी हाफिज सईद को अपना सच्चा यार बताया और कश्मीर मे  सेना को कुचलने के अपने मकसद को साफ कर दिया।

पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को लेकर वहां की सरकार हमेशा घेरे मे  रही। सरकार इस बात को हमेशा नकारती रहीं। अब परवेज के हाफिज का खुलकर समर्थन करने से साफ हो गया कि पाक नेताओ  की मंशा क्या है।

कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की नीति सभी नेताओ  को एक सुर मे  बोलने के लिये मजबूर कर देती है।

कश्मीर मामले मे  परवेज का हाफिज को खुला समर्थन और उसे अपना सच्चा हमदर्द बताना यह साबित करता है कि पाक आतंक के सहारे कश्मीर को हिंसा की आग मे  झोके रखना चाहता है।

परवेज ने कहा कि हाफिज इज माई फेवरेट।यानि आतंकवादी को अपना बताना परवेज की आतंक के प्रति निष्ठा साबित करने का इससे अच्छा उदाहरण नहीं हो सकता।

परवेज के इस समर्थन के बाद पाक एक बार फिर से पूरी दुनिया मे  आतंक को लेकर बेनकाब हो गया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *