Headlines

बेरोजगार युवाओं ने कहा नीरजा बनें हमारी आवाज

भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी की मेयर पद प्रत्याशी और नारी शक्ति सेना की संरक्षिका नीरजा रावत ने आज चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड 50 में भ्रमण किया ।

इस मौके पर नीरजा रावत ने वार्ड के युवाओं के साथ संवाद किया और वार्ड की समस्या को दूर करने के साथ वार्ड की मुख्य समस्या पानी को 6 माह के भीतर दूर करने का वचन दिया।

नीरजा ने कहा कि युवाओं के लिये आज सबसे बड़ी समस्या रोजगार है जिसे कोई दूर करना नहीं चाहता, आज राजनीति सिर्फ वोटों को रह गयी है। नीरजा ने कहा कि यदि वे महापौर बनती है तो रोजगार ने नये साधनों पर विचार किया जायेगा छोटी ही सही लेकिन नौकरी की व्यवस्था की जायेगा।

युवाओं ने कहा कि मेम यदि आप जीते जाये तो आप युवाओं की आवाज बने और हमारी बात, हमारी परेशानी, सरकार तक पहुंचायें।
इस दौरान आराधना, प्रीति साहू, मीना रायकवार, उषा शर्मा, सोनी दीक्षित शर्मा धरन शर्मा, जय किशन गोस्वामी,

सुनील सैनी, राजीव शर्मा, सुदर्शन तोमर, राधारमन उपाध्याय, प्रद्युम्न मिश्रा, प्रभात रावत, जयकिशन गोस्वामी, रोहित सावला, आकाश, सुनील सैनी, राहुल पटैरिया, कमलेश मलिक,

अवनीन्द्र कौशिक,भिनभ तोमर, आकाश, अर्जुन रावत, श्लोक शाक्या, सुमित गुप्ता, राधेश्याम पटैरिया, अवधेश ठाकुर, श्रीकृष्ण मिश्रा, दीपक घुटरिया, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *