बेल वेवी क्लीनिक में चलाया विशेष टीकाकरण अभियान
झाँसी।पड़ोसी देशों में पुनः पोलियो की पुनरावृत्ति से हमारे देश में भी सतर्क रहने की आवश्यकता है कहीं ऐसा ना हो की पोलियो देश में वापस आ जाये।
रोटरी क्लब ऑफ़ झांसी सिटी के द्वारा विश्व पोलियो दिवस 24 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 14 नवंबर के मध्य तक एक वृहद पोलियो जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में रोटरी क्लब ऑफ़ झांसी सिटी के तत्वावधान में संचालित वेल बेबी क्लीनिक में शिशुओं को पोलियो के साथ-साथ सभी अनिवार्य टीके निशुल्क उपलब्ध हैं । क्लब के सदस्यों के द्वारा पोलियो जागरूकता के संबंध में लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज में शनिवार को एक विशेष टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्लब अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के नेतृत्व में लक्ष्मी नारायण सिजरिया ने झांसी नगर में पिछले तीन दशकों से रोटरी क्लब का पोलियो को विरुद्ध अभियान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर राजीव रंजन, प्रमोद जैन एवं सुनील नायक विशेष रुप से मौजूद रहे। स्मरण रहे कि
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ओम शंकर चौरसिया का अभूतपूर्व योगदान वेल बेबी क्लिनिक के संचालन में सदैव रहता है।