झांसी । जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रुपए निकालने गया किसान लाइन में लगा हुआ था। जहां उसकी गिरकर अचानक मौत हो गई। यह घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी। मृतक किसान पर एक लाख रुपए का कर्ज बताया जा रहा है।
ग्राम चकारा में रहने वाला 50 वर्षीय किसान पन्ना आज सुबह पंजाब नेशनल बैंक में खर्चे के लिए रुपए निकालने गया हुआ था। जहां बैंक में लम्बी लाइन लगी हुई थी। जिसमें वह भी खड़ा था। धीरे-धीरे उसका नम्बर आया और वह काउंटर पर पहुंचा। इससे पहले वह रुपए निकालता, अचानक वह गिर गया। यह घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना थाने की पुलिस व उसके परिजनों को दी गई।
मृतक के चचेरे भाई ने बताया जा रहा है कि मृतक किसान पर 1 लाख रुपए का कर्जा था। इसके साथ ही उसे अपनी बेटी की शादी करनी थी। लेकिन सूखा और फसल न होने के कारण उसकी इस परेशानी की समस्या दूर नहीं हो रही थी। जिसकी चिंता में वह हमेशा रहता था। आशंका जताई जा रही है कि इसी चिंता में उसकी मौत हो गई।