भोपाल 30 जून। नगर निगम अधिकारी को बल्ले से पीटने के आरोपी विधायक आकाश विजयवर्गीय रविवार को जेल से बाहर आ गए। हालांकि जेल से बाहर आने के बाद आकाश के स्वर इसी प्रकार से नरम नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने किए पर किसी प्रकार का पछतावा नहीं है। वह ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि उन्हें दोबारा ऐसा ना करना पड़े।
उन्होंने कहा कि जब महिलाओं को पुलिस के सामने घटता जा रहा हो, तो मैं इसको कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं । अधिकारी जनता, खासकर महिलाओं का सम्मान करें और उनकी समस्याओं को सुनें मुझको अपने किए पर कोई शर्मिंदगी नहीं है। आकाश ने कहा कि अब हम गांधी के रास्ते पर चलने का प्रयास करेंगे , लेकिन मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दोबारा बल्लेबाजी करने का अवसर ना दे।
रविवार की सुबह कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय जेल से बाहर आए। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय जेल से बाहर आए। उनके चेहरे पर किसी प्रकार की शिकन नहीं थी ।
उन्होंने जेल से बाहर आने के बाद कहा कि जेल में समय अच्छा गुजरा । मैं अपने क्षेत्र की जनता की बेहतरी के लिए काम करूंगा।
विधायक के जेल से बाहर आने के बाद समर्थकों ने उनके स्वागत में जमकर आतिशबाजी की और फायरिंग भी हुई।