नई दिल्ली 2 जुलाई । बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के निगम कर्मी की पिटाई के मामले को लेकर नाराजगी दिखाते हुए सख्ती दिखाई है । बीजेपी के बैतमार विधायक आकाश विजयवर्गीय का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि वह चाहे किसी का भी बेटा क्यों ना हो, उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए।
मोदी ने कहा कि किसी का भी बेटा हो, उसकी यह हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी । जिन लोगों ने स्वागत किया है। उन्हें पार्टी में रहने का हक नहीं है । सभी को पार्टी से निकाल देना चाहिए।
इस मामले पर बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय की घटना के मामले में प्रधानमंत्री नाराज हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है ।
चाहे वह किसी का बेटा हो, सांसद हो, अहंकार नहीं होना चाहिए।
हालांकि मोदी ने आकाश विजयवर्गी का नाम नहीं लिया है, लेकिन मोदी की इस नाराजगी के बाद से विधायक आकाश घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। जानकार बता रहे हैं कि आकाश की इस हरकत के बाद उन पर पार्टी एक्शन ले सकती है।