बॉलीवुड के जाने-माने कला निर्देशक नितिन चन्द्रकांत देसाई नहीं रहे

मुम्बई । बॉलीवुड के जाने-माने कला निर्देशक नितिन चन्द्रकांत देसाई नहीं रहे. उन्होंने देवदास, लगान, जोधा अकबर और हम दिल दे चुके सनम जैसी मशहूर फिल्मों का सेट डिजाइन किया था. वह 4 बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके थे.खबर है कि उन्होंने पैसों की तंगी के कारण खुदकुशी की है.

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे @kharge के नेतृत्व में विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.

प्रतिनिधिमंडल ने INDIA डेलिगेशन द्वारा मणिपुर के दौरे में देखी गयी जमीनी हकीकत से मुर्मू को अवगत कराया..

मणिपुर की स्थिति पर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया, “हम बिना किसी देरी के राज्य में शांति और सद्भाव स्थापित करने के लिए आपसे तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध करते हैं.
प्रभावित समुदायों को न्याय प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों को अपना कर्तव्य पूरा करना चाहिए. हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप प्रधानमंत्री पर मणिपुर की मौजूदा स्थिति पर संसद को तत्काल संबोधित करने के लिए दबाव डालें, जिसके बाद इस मामले पर एक विस्तृत और व्यापक चर्चा हो.”…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *