बोले मौर्य:लोकसभा चुनाव में सपा,बसपा,कांग्रेस का उप्र में खाता भी नहीं खुलेगा, रिपोर्ट,अजय कुमार सिंह कुशवाहा

इटावा।उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को यहां समाजवादी पार्टी पर जमकर बोला हमला।
मीडिया से बात करते हुए श्री मौर्य ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटें जीतकर और पूरे देश से 350 सांसदों के साथ नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।उन्होंने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में सपा,बसपा और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा,क्योंकि यूपी ने अपने को गुंडागर्दी, अपराध और माफियागिरी की राजनीति से अलग कर लिया है।
उन्होंने कहा उप्र में सपा साफ और फिर समाप्त होगी। बोले
बसपा बिल्कुल समाप्त है और कांग्रेस पहले से ही समाप्त है।
लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी चेहरा आना चाहता है आ जाए,देश और प्रदेश की जनता बता देगी कि कोई चेहरा आए कोई गठबंधन आए जनता मोदी जी के साथ है और मोदी जी जनता के साथ हैं।
बोले जैसे कमल खिला था वैसे ही कमल फिर खिलेगा।
पिपरजॉय तूफान की कम प्रभावी दस्तक के बीच प्रातः 4:00 बजे से इटावा में हो रही बारिश और चल रही तेज हवाओं के बीच दोपहर के समय हेलीकॉप्टर से चलकर यहां पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यहां मुख्यालय पर नुमाइश पंडाल में भारतीय जनता पार्टी की एक सभा को संबोधित किया,जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के साथी मंत्री पाल सहित स्थानीय सांसद, विधायक,पूर्व विधायक,भाजपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*रिपोर्ट,अजय कुमार सिंह कुशवाहा*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *