भुवनेश्वर 23 दिसम्बरः उड़ीसा का नवीन पटनायक सरकार ने ब्राहमण समाज के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने वाले कृषि मंत्री दामेदार राउत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है।
पटनायक ने कहा कि किसी भी समाज और वर्ग के प्रति ऐसी टिप्पणी स्वीकार नहीं। राउत की बर्खास्ती के लिये राज्यपाल को खत भेजा गया है।
समाचार एजेंसी भाषा ने पटनायक के हवाले से कहा, ”उनकी बर्खास्तगी को स्वीकार करने के लिए राज्यपाल को एक पत्र भी भेजा गया है.” हालांकि इस मामले में राउत की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
मालूम हो कि राउत ने 17 दिसंबर को मल्कानगिरि में एक कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमानजक टिप्पणी की थी, जिसके बाद राज्यव्यापी प्रदर्शन हुए थे. पारादीप से 75 वर्षीय विधायक राउत ने कहा था कि राज्य के किसी भी हिस्से में कोई आदिवासी भीख नहीं मांग रहा, लेकिन बस अड्डे जैसे स्थानों पर ब्राह्मणों को भीख मांगते कोई भी देख सकता है.