झाँसी। झांसी ललितपुर लोकसभा सीट के लिए वर्तमान सांसद उमा भारती के चुनाव ना लड़ने के एलान के बाद स्थानीय स्तर पर दावेदारों की डिमांड उन चेहरों को सामने ला रही है, जो जमीनी स्तर से जुड़े बताए जा रहे हैं। इनमें 1 नाम कद्दावर नेता पूर्व मंत्री रविंद्र शुक्ला का भी शामिल है।
लोकसभा चुनाव के लिए रविंद्र शुक्ला को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग क्षेत्रीय स्तर पर काफी तेजी से उठ रही है । बीते रोज मऊरानीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक बैठक कर उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की।
अपने बिंदास तेवर और जनता की आवाज को पहचानने के लिए प्रसिद्ध रविंद्र शुक्ला पिछले काफी समय से पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने में पूरा समय लगा रहे हैं ।
अपने राजनीतिक कैरियर में उन्होंने जनता से संवाद को वरीयता दी ।
यही कारण है कि एक लंबे समय के बाद उन्हें लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के लिए गांव स्तर से आवाज आने लगी हैं । लोकसभा के लिए वर्तमान सांसद उमा भारती ने फिलहाल चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में स्थानीय स्तर पर रविंद्र शुक्ला को अन्य प्रत्याशियों के मुकाबले कार्यकर्ता और जनता जमीनी स्तर का मानते हुए उन्हें पार्टी से टिकट दिए जाने की मांग कर रही है।
रविंद्र शुक्ला को लेकर उनके समर्थक भी पूरे जोश में हैं । बीते दिनों रविंद्र शुक्ला ने पार्टी की वाहन रैली में जिस जोश और अंदाज के साथ कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिला कर भाग लिया उससे पार्टी कार्यकर्ता भी खासे उत्साहित हैं।
राजनीतिक जानकार भी मांग रहे हैं कि यदि पार्टी रविंद्र शुक्ला उन पर दॉव लगाती है, तो वह अन्य प्रत्याशियों के मुकाबले कहीं बेहतर साबित हो सकते है। वह सहज सरल होने के साथ लोगों की बातों को गंभीरता से सुनने की क्षमता रखते हैं । जनता से दूरी ना होने के कारण उनकी लोकप्रियता में किसी प्रकार की गिरावट नहीं देखी गई है।
फिलहाल पार्टी में प्रत्याशियों को लेकर मंथन का दौर जारी है। ऐसे में बहुत मुमकिन है कि ब्राह्मण चेहरा और अनुभवी नेता के नाते पार्टी रविंद्र शुक्ला पर दाव लगा सकती है।