बनारस 31 अक्टूबर आज शहर के कैंट इलाके में एक मॉल में अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी इस फायरिंग में दो लोगों की मौत की खबर है । कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है।
शाम को हुई गोलीबारी के बारे में ।बताया जाता है कि कैंट इलाके में स्थित जीएचबी मॉल में अचानक गोलियां चलने लगी। वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई गोलियों की आवाज सुनते ही लोग अपनी जान बचाकर भागे । शुरुआती खबर में बताया जा रहा है कि 2 लोगों की मौत हुई है।
घटना की जानकारी लगते हैं आईजी रेंज विजय सिंह मीणा और डीएम सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए हैं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है मॉल को सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है।
बताया जाता है कि करीब 15 राउंड गोलियां चली है पुलिस को भी 13 खोके मिले हैं । घायलों के नाम विशाल सिंह एवं चंदन शर्मा बताए गए हैं जबकि मरने वालों के नाम गोपी और सुनील है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह विवाद कपड़ा खरीदने के दौरान डिस्काउंट को लेकर हुआ। । हाथापाई के बाद मामला गोलियां चलने तक पहुंच गया।