ब्रेकिंग लखनऊ। कुछ देर के तूफान ने पुराने लखनऊ में मचाई भारी तबाही*। जहां तेज गति के तूफान से गिरे पेड़ तो कहीं जमीन से उखड़े पोल। कहीं दीवार गिरने से मासूम की हुई मौत तो कहीं फ्लैट की खिड़की गिरने से तला हादसा। वही पुराने लखनऊ के यासीन गंज क्षेत्र में तेज हवा के साथ उड़ कर पानी की टंकी आ टिकी बिजली के तारों पर।