दिल्ली: BJP देशभर की सभी लोकसभा सीटों पर भेजेगी विस्तारक,लोकसभा चुनाव से पहले सभी सीटों पर भेजेगी विस्तारक,सभी सीटों पर विस्तारक भेजने की योजना पर काम जारी,नवंबर तक सभी लोकसभा सीटों पर विस्तारक भेजे जाएंगे,सभी विस्तारक प्रदेश की टीम के साथ मिलकर काम करेंगे,विस्तारक लोकसभा में पार्टी की जीत की रणनीति बनाएंगे,बीजेपी ने केंद्रीय स्तर की 10 सदस्यीय टीम भी बना दी,विस्तारक योजना का संयोजक डॉ.दिनेश शर्मा को बनाया,सह संयोजक भीखू भाई दलसानिया,राजकुमार शर्मा को बनाया,राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल केंद्रीय स्तर पर मॉनिटर करेंगे,विस्तारक भेजने से पहले विस्तारकों की ट्रेनिंग कराई जाएगी,अब तक 250 से ज्यादा सीटों पर विस्तारक भेजे जा चुके हैं
उत्तर प्रदेश- बंगाल के भाजपा नेता /नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने उत्तर प्रदेश सरकार को सूचना भेजी- TMC दो और तीन अक्टूबर को दिल्ली में धरना प्रदर्शन हेतु सैकड़ों बसों से कार्यकर्ता भेज रही है,अधिकतर बसों की ऑल इंडिया परमिट नहीं है,रेलवे पहले ही कोच देने से मना कर चुका है, आवश्यक कार्रवाई करें !!
