अहदाबाद 9 दिसम्बरः गुजरात चुनाव केपहले चरण मे 89 सीट पर डाले जा रहे वोट का दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 48 के करीब पहुंच गया। कई जगह ईवीएम मशीन मे खराबी की खबरे हैं। एक जगह तो मशीन के ब्लूटूथ से कनेक्ट होने की शिकायत की गयी।
इस बीच पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. दरअसल, पोरबंदर के ठक्कर प्लॉट बूथ पर ईवीएम में कुछ गड़बड़ी की शिकायत की गई. शिकायत की गई कि ईवीएम ब्लूटूथ से कनेक्ट है.
जैसे ही बूथ पर ये समस्या देखने को मिली, वहां चुनाव आयोग की टीम को बुलाया गया. जिसके बाद उसकी जांच की गई. हालांकि, अभी तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आ पाई है.